सोनभद्र, अक्टूबर 25 -- विंढमगंज। जनपद के विंढमगंज की प्रतिभाशाली बेटी बॉबी रावत इन दिनों कोरियोग्राफी की दुनिया में सुर्खियों में हैं। उन्होंने बनारस, असम, पीलीभीत, सीरसागंज, प्रयागराज और दिल्ली सहित कई शहरों में भारतनाट्यम और फोक डांस की प्रस्तुतियाँ कर अपने हुनर का परचम लहराया है। बॉबी रावत को कई स्थानों पर सम्मानित भी किया जा चुका है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव, बनारस में अपनी कला का प्रदर्शन किया और असम सरकार ने भी सम्मानित हुईं। हाल ही में प्रयागराज के संत जोसेफ कॉलेज में आयोजित भव्य कार्यक्रम में उनके टीम की खूब सराहना हुई। इससे भावुक होकर बॉबी रावत ने बताया कि बचपन में ही मेरी मां इस दुनिया को छोड़ गई थीं। मेरी परवरिश नाना-नानी और मामा लोगों ने की। मेरी सफलता का श्रेय मैं अपने नाना भगवान रावत को देती हूँ, जिनका आशीर्वाद ...