लखनऊ, जुलाई 26 -- लखनऊ। आशियाना में विंडो एसी खोलकर घर में घुसे चोर 50 हजार रुपए नगदी और लाखों रुपए के जेवर बटोर ले गए। चोर पकड़ में न आएं इसलिए सीसीटीवी का डीवीआर भी उठा ले गए। तहरीर पर आशियाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। आशियाना सेक्टर-एम निवासी मधुरिमा तिवारी के मुताबिक उनका घर बंद पड़ा था। बेटी 18 जुलाई को घर पहुंची तो देखा कि विंडो एसी निकली हुई थी। वह भीतर गई तो पूरा सामान फैला पड़ा था। अलमारी में रखे 50 हजार रुपए, हीरे और सोने के जेवर गायब थे। चोर सीसीटीवी की डीवीआर भी उठा ले गए। इंस्पेक्टर आशियाना क्षत्रपाल सिंह के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...