नई दिल्ली, जनवरी 26 -- Google Chrome चला रहे यूजर्स पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। इस वेब ब्राउजर में कुछ खतरनाक खामियां पाई गई हैं, जिसके बारे में सरकार ने भारतीयों को अलर्ट किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत की साइबर सिक्योरिटी संस्था CERT-In ने पॉपुलर गूगल क्रोम ब्राउजर में मिली दो खामियों के बारे में चेतावनी दी है, जिनका हैकर दूर बैठकर भी फायदा उठा सकते हैं। ये नई खामियां खासतौर से मैक, पीसी और लैपटॉप पर क्रोम चला रहे यूजर्स को प्रभावित करती हैं जबकि स्मार्टफोन यूजर्स के लिए उतनी खतरनाक नहीं है। ये खामियां हैकर्स को यूजर्स के डेटा और डिवाइस से समझौता करने की अनुमति दे सकती हैं। CERT-In ने यूजर्स से इन जोखिमों को कम करने के लिए तुरंत आवश्यक सिक्योरिटी पैच लागू करने और अपने क्रोम ब्राउजर को अपडेट करने को कहा है। चलिए डिटेल में बताते हैं......