नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (2 अक्टूबर) से अहमदाबाद में खेला जाएगा। भारतीय टीम हाल ही में टी20 एशिया कप में पाकिस्तान को हराकर चैंपियन बनी थी। एशिया कप स्क्वॉड का हिस्सा रहे कुछ खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट स्क्वॉड में भी शामिल हैं। ऐसे में उन खिलाड़ियों को आराम करने का मौका नहीं मिला है। भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल भी एशिया कप स्क्वॉड का हिस्सा थे और बतौर उपकप्तान खेल रहे थे। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल दोनों टीमों का हिस्सा रहे। वहीं भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने हिंट दिया है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय टीम एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ उतर सकती है। विवादों से घिरा एशिया कप जीतने के बाद भले ही लंबा ब्रेक नहीं मिल स...