देहरादून, जून 11 -- दून में आईटी पार्क में निर्मित विंडस्ट्रीम टीवी एप्लिकेशन बुधवार को प्रेस क्लब देहरादून में लॉंचिंग की गई। संस्थापक विशाल कौशिक ने बताया कि विंडस्ट्रीम टीवी उत्तराखंड के युवाओं द्वारा निर्मित एक एप्लीकेशन है। इसके माध्यम से हम उत्तराखंड की संस्कृति और परंपरा को डिजिटल फॉर्म में देख और सुन सकते हैं। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के टेक्निकल एक्सपर्ट युवाओं द्वारा निर्मित यह आईपीटीवी प्लेटफॉर्म उत्तराखंड के मनोरंजन, स्पोर्ट्स, मूवी और डिजिटल क्रिएटर्स को एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने कहा कि यह उत्तराखंड का पहला आईपीटीवी प्लेटफॉर्म है और उत्तराखंड में ही बना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...