बरेली, अगस्त 11 -- थिएटर, फिल्म और ओटीटी के जाने-माने कलाकार दानिश इकबाल ने रविवार शाम विंडरमेयर थिएटर में बुनकर पेश किया। इस शो में उन्होंने पद्म श्री ख्वाजा अहमद अब्बास की लिखी कहानी बनारस का ठग और युवा लेखक कुणाल सिंह की साइकिल कहानी के माध्यम से दो अलग-अलग तरह के एहसास साझा किए। फिल्म फराज, भक्षक, अ माइटी हार्ट और महोत्सव जैसी फिल्मों में दानिश इकबाल ने भूमिकाएं निभाई हैं। थिएटर में वे रोमियो एंड जूलिएट और हैमलेट सहित शेक्सपीयर के कई नाटक कर चुके हैं। दानिश इकबाल ने 2002 में एन.एस.डी. नई दिल्ली से ग्रेजुएशन किया और फिर लंदन के रॉयल सेंट्रल स्कूल ऑफ स्पीच एंड ड्रामा से पोस्ट ग्रेजुएशन किया। बनारस का ठग में दानिश इकबाल ने एक ऐसे शख्स का किरदार पेश किया जो आजादी के बाद बनारस पहुंचता है तो देखता है कि बनारस अब वाराणसी बन चुका है और शहर का...