बरेली, मई 24 -- बरेली, प्रमुख संवाददाता। फहमी बदायूंनी फाउंडेशन शनिवार को विंडरमेयर थिएटर के सहयोग से जश्न-ए-शारिक कैफी प्रोग्राम का आयोजन करने जा रहा है। बरेली के मशहूर शायर शारिक कैफी की नई किताब 'कब्रिस्तान के नल पर शाम 5.30 बजे से चर्चा होगी। उसके बाद मुशायरे की महफिल सजेगी। मशहूर शायर और रेख्ता के मुख्य संपादक फरहत एहसास भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। शुक्रवार को विंडरमेयर में प्रेसवार्ता की गई। डॉ. ब्रजेश्वर सिंह ने शनिवार शाम 5:30 बजे से आयोजित होने वाले प्रोग्राम जश्न-ए-शारिक कैफी के बारे में जानकारी दी। कहा कि हाल में शारिक कैफी की नज्मों का एक संकलन 'कब्रिस्तान के नल पर प्रकाशित हुआ है। प्रोग्राम की शुरुआत इस खूबसूरत किताब के विमोचन से होगी। इसके बाद मशहूर शायर व रेख्ता के मुख्य संपादक फरहत एहसास, प्रसिद्ध उपन्यासकार व उर्दू प्र...