नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- सर्दियों की शादियों में फैशन का सबसे बड़ा चैलेंज होता है- स्टाइल के साथ गर्माहट बनाए रखना। ऐसे में वेलवेट (Velvet) आउटफिट्स एक परफेक्ट ऑप्शन बनकर उभरते हैं। गहरे रंगों वाला वेलवेट सूट ना सिर्फ देखने में रॉयल लगता है, बल्कि ठंड से भी बचाता है। ऐसे में गौहर खान का ये लुक एकदम परफेक्ट है। विंटर वेडिंग के लिए मरून, वाइन, एमरल्ड ग्रीन और नेवी ब्लू जैसे शेड्स बेहद ट्रेंड में रहते हैं। इन रंगों पर गोल्डन या एंटीक एम्ब्रॉयडरी आउटफिट को और भी ग्रैंड बना देती है। गौहर खान के लुक की खास बातें-आउटफिट डिटेल्स: सूट का कट सिलुएट बॉडी को स्लिम और एलॉन्गेटेड लुक देता है जिससे यह हर बॉडी टाइप के लिए फ्लैटरिंग साबित होता है। गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वर्टिकल लाइन्स में की गई है जो पूरे आउटफिट को हैवी बनाए बिना ग्रेसफुल फिनिश देती है। स्लीव...