नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- सर्दियों में होंठों का फटना, ड्राई होना और डार्क दिखना आम समस्या है। बीटरूट पिंक लिप्स पाने के लिए फेमस है, लेकिन हर किसी के पास यह हमेशा उपलब्ध नहीं रहता या फिर सूट नहीं करता। ऐसे में आप कुछ आसान घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं जो बिना बीटरूट के भी होंठों को नेचुरली पिंक, सॉफ्ट और हाइड्रेटेड बनाते हैं। ये उपाय पूरी तरह नेचुरल हैं और नियमित इस्तेमाल से होंठों की डलनेस और ड्राइनेस दोनों दूर होती हैं।गुलाब की पंखुड़ियां और दूध: गुलाब की पंखुड़ियों में नेचुरल पिगमेंट, विटामिन A और एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जो होंठों की डार्कनेस कम करते हैं और हल्का गुलाबी रंग लाते हैं। दूध लैक्टिक एसिड से एक्सफोलिएशन करता है और होंठों को मुलायम बनाता है। कैसे तैयार करें: 5-6 ताजी गुलाब की पंखुड़ियां लें। इन्हें 2 चम्मच ठंडे दूध में 10-15 मिन...