देहरादून, अक्टूबर 16 -- इस बार कार्निवाल उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणि बडोनी की जन्म जयंती को समर्पित किया जायेगा। इसका शुभारंभ 24 दिसंबर को होगा व 30 दिसंबर को समापन किया जायेगा। यह निर्णय विंटर लाइन कार्निवाल आयोजित करने के लिए एसडीएम राहुल आनंद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया। गुरुवार को एसडीएम सभागार में विंटर लाइन कार्निवाल की बैठक में कार्निवाल को कराये जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया, जिसमें अनेक सुझाव आये व निर्णय लिया गया कि विंटर लाइन कार्निवाल 24 दिसंबर से शुरू होगा व 30 दिसंबर तक चलेगा। इसमें उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों को प्रमुखता दी जायेगी। शुभारंभ के दिन कार्निवाल शोभायात्रा के बाद टाउन हाल में इंद्रमणि बडोनी के जीवन पर आधारित डाक्यूमेंट्री दिखाई जायेगी व उसके बाद उनके उपर एक नाटक या उनके ना...