नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- सर्दियों में जींस के साथ जैकेट, स्वेटर पहनकर अक्सर एक जैसा लुक ही मिलता है। लेकिन जल्दी ही क्रिसमस और न्यू ईयर आने वाला है। ऐसे में दोस्तों के साथ आउटिंग, पार्टी और मूवी नाइट पर जाने का प्लान कभी भी बन सकता है। अगर वहीं जींस वाले बोरिंग लुक से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो बिना ठंड लगे अपनी ड्रेसेज को इन स्वेटर और जैकेट के साथ पहनकर देखें। स्टाइल में कोई कमी नजर नहीं आएगी।स्वेटर के साथ करें पेयर अगर आपके पास डीप नेक वाली स्पेगेटी ड्रेस है या फिर कोई स्लीवलेस ड्रेस है तो उसे टर्टलनेक या हाई नेक वाले स्वेटर के साथ पेयर करें। ड्रेस के अंडर में स्वेटर पहनकर ऊपर से ड्रेस वियर करें और साथ में बूट के साथ पेयर करें। ये लुक बिल्कुल हटके दिखेगा और खूबसूरत लगेगा।ओवरसाइज ब्लेजर के साथ ड्रेस करें वियर ओवरसाइज ब्लेजर को ड्रेस के स...