गोपालगंज, दिसम्बर 20 -- गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। शहर के अरार मोड़ स्थित 132/33 केवी पावर ग्रिड में विंटर मेंटेनेंस कार्य को लेकर रविवार को गोपालगंज शहर सहित जिले के कई ग्रामीण इलाकों में करीब 9 घंटे तक बिजली की आपूर्ति ठप रहेगी। बिजली कंपनी द्वारा मेंटेनेंस कार्य को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यपालक अभियंता (आपूर्ति) मो. इकबाल अंजुम ने बताया कि विंटर मेंटेनेंस के तहत रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक गोपालगंज शहर, गोपालगंज ग्रामीण, थावे, बरौली, मांझागढ़, सिधवलिया, बैकुंठपुर एवं कुचायकोट प्रखंड के कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मेंटेनेंस कार्य को तय समय सीमा के भीतर पूरा कर समय पर बिजली आपूर्ति बहाल करने के निर्देश सभी संबंधित कर्मियों को दिए गए हैं। वहीं ग्रिड के कार्यपालक अभियंता ...