हाजीपुर, जनवरी 19 -- हाजीपुर,एक प्रतिनिधि। स्थानीय दिग्घी स्थित 132-33 केवी ग्रिड उपकेन्द्र में निर्बाध बिजली की उपलब्धता बहाल रखने के लिए विंटर मेंटेनेंस कार्य शुरू हुआ। विंटर मेंटेनेंस को लेकर शहर के कोनहारा-33 केवी फीडर,पासवान चौक, दिग्घी एवं ग्रामीण इलाके बिदुपुर-33 केवी फीडर एवं पकौली 33 केवी फीडर में बिजली की उपलब्धता को बंद किया गया। मेंटेनेंस कार्य के दौरान शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में पूर्वाह्न 10.20 बजे से लेकर अपराह्न 2.20 बजे तक गुल रही बिजली। ग्रिड के सहायक कार्यपालक अभियंता ई.धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि ग्रिड में समय सीमा के अंदर मेंटेनेंस कार्य पूरा के लिए जरूरत से अधिक बिजली कामगारों को तैनात किया गया था। मेंटेनेंस कार्य पूरा होने से खपत के अनुरुप ग्रिड से जुड़े पावर सब स्टेशनों को पावर की उपलब्धता सुनिश्चित किया गया है...