गाज़ियाबाद, नवम्बर 30 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम के वैभव खंड स्थित एक्सप्रेस गार्डन सोसाइटी में शनिवार को विंटर कार्निवाल का आयोजन किया गया। आरडब्लूए द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने मनोरंजन, खरीदारी और स्वादिष्ट व्यंजनों का भरपूर लाभ उठाया। कार्निवाल में लगी घरेलू सामान की दुकान और फूड स्टॉलों पर लोगों की खूब भीड़ रही। इस दौरान बच्चों के लिए लगाए गए झूले आकर्षण का केंद्र बने। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकियां और प्रस्तुत नृत्यों ने दर्शकों का मनमोह लिया। महिलाओं ने उत्साह के साथ रैंप वॉक कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...