नैनीताल, दिसम्बर 24 -- नैनीताल। नैनीताल में आयोजित विंटर कार्निवाल में नैनीताल बैंक ने मुख्य प्रायोजक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बीते मंगलवार को तल्लीताल डांठ से निकली झांकी को नैनीताल बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कुलदीप सिंह ने विधायक सरिता आर्या और एडीएम विवेक राय के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शाम को फ्लैट्स मैदान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट को कुलदीप सिंह ने शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बैंक के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर दीपक पंत, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर महेश गोयल और वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...