कोटद्वार, जनवरी 29 -- देवी रोड स्थित एमकेवीएन इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित दो दिवसीय विंटर कार्निवाल 2025 का मंगलवार शाम को समापन हो गया है। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में आकर्षक प्रस्तुतियां देकर बच्चों ने उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रकाशचंद कोठारी, शिक्षा निदेशिका सिंधु कोठारी, प्रशासनिक निदेशक विपिन जदली एवं प्रधानाचार्य संजय कुमार जोशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्निवाल में बच्चों के लिए प्ले एरिया सहित अन्य खेल गतिविधियां भी आयोजित की गईं। अभिभावकों के लिए हुई म्यूजिक चेयर रेस में पूजा नेगी विजयी रहीं। वहीं मोस्ट डिसिप्लिन स्टूडेंट के लिए नर्सरी के रियांश, कक्षा-1 की अनिका व कक्षा-8 की इशिता को सम्मानित किया गया। मोस्ट पंक्चुअल स्टूडेंट के लिए एलकेजी के अ...