नैनीताल, दिसम्बर 22 -- नैनीताल। विंटर कार्निवाल के सुचारु और सुरक्षित आयोजन के लिए सोमवार को एसपी डॉ. जगदीश चंद्रा ने पुलिस अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मुख्य कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए 50 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया है। इसके अलावा शहर में यातायात और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दो पीएसी प्लाटून भी मंगाई गई हैं, जो पूरे कार्निवाल के दौरान शहर में तैनात रहेंगी। देर शाम पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी में तैनात अधिकारियों को ब्रीफ कर सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश दिए। यहां क्षेत्राधिकारी रविकांत सेमवाल, थाना प्रभारी वेद प्रकाश भट्ट रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...