नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार की असंवेदनशीलता के चलते विंटर एक्शन प्लान को देरी से लागू किया गया है। इसके चलते दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि जब यह प्लान बनाने में ही इतनी देरी कर दी गई है तो ऐसे में प्रदूषण नियंत्रण की क्या उम्मीद की जाए। यादव ने कहा कि टूटी सड़कों से उड़ती धूल, गाड़ियों से निकलने वाला धुआं, निर्माण स्थलों से उठती धूल, कूड़े के पहाड़ों से निकलने वाली जहरीली गैस आदि के चलते राजधानी की हवा में जहर घुल रहा है। लोगों के स्वास्थ्य को खराब करने वाले हानिकारक प्रदूषण का यही मुख्य कारण है। प्रदूषण की रोकथाम के उपाय मानसून समाप्त होते ही किए जाने चाहिए थे। लेकिन, भाजपा सरकार ने इसमें देरी कर दी, जिसके च...