बरेली, नवम्बर 8 -- बरेली। एई टेनिस अकादमी द्वारा विंटर आर्क टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन शनिवार को किया गया। प्रतियोगिता में मेंस सिंगल्स में पुनीत ने तनु को 6-3, जय ने यश को 6-5, अंकुर ने अंश को 6-0, गीतांश ने शिवम को 6-2 से, नवनीत ने सुरेश को 6-4 से मात दी। अंडर-12 वर्ग में शंभू ने शिवम को 6-1 से, पवराज ने युगांश को 6-5 से, अक्षत ने कविश को 6-2 से, सम्राट ने आर्याव को 6-3 से, कार्तिक ने अनभ्य को 6-2 से हराकर जीत दर्ज की। वहीं अंडर-14 में आरिश ने लक्ष्य को 6-4 से, आतीक्ष ने आराध्या को 6-2 से, पवराज ने युगांश को 6-3 से और आयु ने कुशाग्र को 6-3 से हराकर जीत दर्ज की। वहीं अंडर-18 श्रेणी में शिवम ने इक्षित को 6-0 से, शंभू ने इशिता को 6-3 से, प्रत्युष ने अंश को 6-1 हराकर जीत दर्ज की। छोटे खिलाड़ियों में आध्विक, अहमद, शौर्य और अन्यायश ने गोल्ड, क...