मुजफ्फरपुर, फरवरी 25 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। सूबे में होनहार शतरंज खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए मंगलवार को मुजफ्फरपुर क्लब के सभागार में विंटर आईएम कोचिंग कैंप सीजन-2 की शुरुआत हुई। इसमें इंटरनेशनल मास्टर टाटा के नीरज कुमार मिश्रा बिहार के कई जिलों से आए 40 से ज्यादा छोटे-छोटे बच्चों को शतरंज की बारीकी और प्रतिद्वंद्वी को मात देने का टिप्स दे रहे हैं। कैंप 28 फरवरी तक चलेगा। इससे पहले मुजफ्फरपुर जिला चेस एसोसिएशन और गायत्री मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से आयोजित कोचिंग कैंप का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमडीसीए के पूर्व अध्यक्ष जीके मल्लिक, वर्तमान अध्यक्ष डॉ. विमोहन, ट्रस्ट के कार्यपालक सचिव संजय श्रीवास्तव, एमडीसीए के पूर्व सचिव राजीव सिन्हा ने किया। इसके बाद शतरंज के बिसात पर डॉ. विमोहन और चेस खिलाड़ी तेजस शांडिल्य ने चाल देकर कैंप का उद्घाटन क...