अमरोहा, सितम्बर 1 -- अमरोहा। मैढ़ क्षत्रिय सोनार समाज सेवा समिति के पदाधिकारियों ने जोया व डिडौली कस्बे में समाज के लोगों से जनसपंर्क कर आगामी तीन अक्टूबर को होने वाले वार्षिक परिचय सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया। समिति के अध्यक्ष रोहिताश कुमार वर्मा ने बताया कि समाज की ओर से हर साल दशहरा पर्व से अगले दिन वार्षिक सम्मेलन आयोजित होता है। इस बार 3 अक्टूबर को मोहल्ला वासुदेव तीर्थ के पास स्वर्णकार भवन में आयोजित किया जाएगा। इसमें अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाएं। महासचिव प्रवेश वर्मा ने बताया कि समाज के हाईस्कूल, इंटर, स्नातकोत्तर एवं परा स्नातकोत्तर मेधावियों को सम्मानित किया जाएगा। मेधावी बच्चे शीघ्र ही अपनी मार्कशीट पदाधिकारियों को उपलब्ध करा दें। सचिव सुशील वर्मा ने कहा कि कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होकर दो...