देहरादून, नवम्बर 18 -- देहरादून। श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल बसंत विहार का वार्षिकोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने नृत्य व गायन की प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, अंतरसदनीय प्रतियोगिता में शारीरिक व्यायाम की संगीतमय प्रस्तुतियों में अशोक सदन ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि शिवाजी और टैगोर सदन दूसरे व रमन सदन तीसरे स्थान पर रहा। इससे पहले राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने छात्रों को अपना लक्ष्य चुनने और उसको प्राप्त करने के प्रयास अभी से करने को प्रेरित किया। शिक्षा के साथ ही उन्होंने बच्चों को संस्कारशील होने को महत्वपूर्ण माना। साथ ही नशे जैसे अभिशाप से बच्चों को दूर रखने में सभी को सहायक बनने का आह्वान किया। गढ़व...