नई दिल्ली, मई 2 -- टेलिकॉम ऑपरेटर वोडाफोन आइडिया (Vi) की ओर से अपने सब्सक्राइबर्स के लिए एक नया रीचार्ज प्लान ऑफर किया गया है। इस प्लान में रोज 1GB से ज्यादा डाटा मिल रहा है और सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की जा सकती है। यह प्लान कई OTT ऐप्स का ऐक्सेस भी दे रहा है। आइए आपको इससे जुड़े बेनिफिट्स के बारे में बताते हैं। वोडाफोन आइडिया (Vi) की ओर से पेश किए गए नए रीचार्ज प्लान की कीमत 2,399 रुपये रखी गई है। लंबी वैलिडिटी वाले इस प्लान से रीचार्ज करने वालों को 180 दिनों तक कॉलिंग, डाटा और SMS बेनिफिट्स मिलते हैं। इससे रीचार्ज करने की स्थिति में रोज 1.5GB डाटा का फायदा दिया जा रहा है। यह भी पढ़ें- Netflix का सब्सक्रिप्शन एकदम FREE, अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा भीमिल रहा है OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन सब्सक्राइबर्स सभी नेटवर्क्स पर अनलिमि...