नई दिल्ली, जून 7 -- चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Vivo की ओर से भारतीय मार्केट में अलग-अलग कीमत पर ढेरों डिवाइसेज लॉन्च किए गए हैं और इसका बड़ा यूजरबेस है। पिछले महीने ही कंपनी Vivo Y19 5G लेकर आई है और अब संकेत मिले हैं कि कंपनी Y-सीरीज का ही एक नया फोन लॉन्च करने वाली है। लीक्स की मानें तो इस नए डिवाइस को बजट प्राइस पर सबसे पतले कर्व्ड डिस्प्ले फोन के तौर पर पेश किया जाएगा। 91Mobiles ने अपनी रिपोर्ट में नया डिवाइस लॉन्च होने की जानकारी दी है और बताया है कि Vivo Y-सीरीज में जल्द एक नया फोन शामिल किया जाएगा। यह स्मार्टफोन 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो सकता है और इसकी कीमत 15 हजार रुपये से भी कम रहने वाली है। दावा है कि यह सेगमेंट का सबसे पतला 3D कर्व्ड डिस्प्ले फोन होगा। यह भी पढ़ें- पावरबैंक भी मान जाएगा हार! आ गया 11000mAh बैटरी औ...