नई दिल्ली, जून 25 -- सबसे पावरफुल कैमरा वाले स्मार्टफोन्स की बात करें तो Google Pixel सीरीज का जिक्र जरूर होता है। अब ग्राहकों को Google Pixel 9 पर पूरे 12 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिवाइस का 50MP कैमरा सेटअप बेहतरीन नाइट फोटोग्राफी एक्सपीरियंस भी देता है। साथ ही इसमें 4700mAh क्षमता वाली बैटरी और कई AI फीचर्स भी मिलते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर Google Pixel 9 के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट को फिलहाल 74,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इस डिवाइस को पिछले साल 79,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था। वहीं, बैंक ऑफर की बात करें तो HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने की स्थिति में पूरे 7000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके बाद फोन का इफेक्टिव प्राइस 67,999 रुपये रह जाएगा। यह भी ...