नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- टेक ब्रैंड Motorola के डिवाइसेज इन दिनों चल रही Flipkart Big Billion Days Sale के दौरान बेहद सस्ते मिल रहे हैं और खास डील का फायदा Motorola Pad 60 Neo पर भी दिया जा रहा है। इस टैबलेट को सबसे पतले 5G टैब के तौर पर सेल के दौरान डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। यह Flipkart के अलावा कंपनी वेबसाइट और चुनिंदा रीटेल स्टोर्स पर भी छूट पर मिल रहा है। Moto Pad 60 Neo सेगमेंट का इकलौता टैबलेट है, जिसमें 11 इंच का 2.5K डिस्प्ले दिया गया है। इसमें गेमिंग और स्ट्रीमिंग जैसी जरूरतों के लिए 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है। यह पैंटोन-क्यूरेटेड प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है। इस टैबलेट का वजन केवल 490 ग्राम है और मोटाई महज 6.9mm है। यह सेगमेंट का सबसे पतला और 5G रेडी टैबलेट है। यह भी पढ़ें- इन Samsung यूजर्स के हो गए मजे! मिलन...