नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- कम कीमत पर ग्राहकों को 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाला फोन खरीदने का मौका ग्राहकों को मिलेगा और यह डील Flipkart पर दी गई है। खास ऑफर के साथ Realme P4 5G बेहतरीन बजट डील साबित हो सकता है और इसमें 7000mAh क्षमता वाली बैटरी मिलती है। बड़ी बैटरी के बावजूद इसकी मोटाई केवल 7.58mm है और यह प्रीमियम फिनिश वाले लाइटवेट डिजाइन के साथ आता है। Flipkart पर बेशक Big Billion Days Sale खत्म हो गई है लेकिन अब Big Festival Dhamaka Sale शुरू हो रही है। इस फोन में धाकड़ परफॉर्मेंस के लिए डुअल चिपसेट मिलता है और MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर के साथ Hyper Vision AI Chip भी इसका हिस्सा है। यह फोन हाई-रिफ्रेश रेट वाले AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें 4500nits तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। यह भी पढ़ें- अक्टूबर में खरीदना है नया...