नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Oppo का Reno लाइनअप दमदार कैमरा फोन्स लेकर आता है और अब Reno 15 सीरीज की एंट्री मार्केट में होने जा रही है। इस लाइनअप के डिवाइस Reno 15C से जुड़ी जानकारी सामने आई है और दावा है कि इस डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यूजर्स को 50MP फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। फोन के बाकी स्पेसिफिकेशंस भी लीक्स में सामने आ गए हैं। लीक्स की मानें तो Oppo Reno 15C में 6.59 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलेगा और दमदार परफॉर्मेंस के लिए यह फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। Gizmochina की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फोन चाइनीज टेलिकॉम वेबसाइट Oppo Reno 15C पर लिस्ट हुआ है। यहां फोन मॉडल नंबर PMD110 के साथ दिखा है और की-स्पेसिफिकेशंस का पता चला है। यह भी पढ़ें- ट्रांसपैरेंट डिजाइन वाले Nothing ...