नई दिल्ली, मार्च 3 -- अगर आपके पास रिलायंस जियो का सिम है तो कंपनी ढेरों रीचार्ज प्लान्स के साथ लोकप्रिय OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है। अच्छी बात यह है कि अगर आपके नंबर पर पहले से कोई ऐक्टिव प्लान है तो डाटा ओनली प्लान के जरिए OTT का मजा मिल सकता है। ज्यादातर यूजर्स को लगता है कि फ्री OTT का मजा चाहिए तो महंगे प्लान्स का चुनाव करना होगा लेकिन आप 200 रुपये से सस्ते प्लान्स का चुनाव भी कर सकते हैं। डाटा-ओनली प्लान्स का फायदा यह होता है कि आपको फ्री OTT का लुत्फ उठाने के लिए अलग से मौजूदा ऐक्टिव प्लान के खत्म होने का इंतजार नहीं करना पड़ता। आप किसी भी ऐक्टिव प्लान के साथ इनका चुनाव कर सकते हैं और फ्री OTT के अलावा अतिरिक्त मोबाइल डाटा का फायदा भी मिलता है। अगर आप 200 रुपये तक खर्च करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए प्लान्स में से चुनन...