नई दिल्ली, जुलाई 14 -- वियरेबल ब्रैंड itel की ओर से भारतीय मार्केट में इसकी Alpha सीरीज की दो नई स्मार्टवॉच लॉन्च की गई हैं। इनका नाम Alpha Edge और Alpha Style रखा गया है और ये दोनों ही मजबूत बिल्ड-क्वॉलिटी के अलावा स्टाइलिश डिजाइन ऑफर करती हैं। ये भारत की पहली ऐसी वॉच हैं, जिनमें डुअल डिजाइन प्रोटेक्टिव केस दिया गया है और इन्हें दो अलग-अलग स्टाइल में पहना जा सकेगा। Alpha Edge और Alpha Style दोनों में IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस का फायदा मिलता है और इन्हें पहनकर स्विमिंग की जा सकती है। इनमें स्नैप-ऑन केस दिया गया है, जिससे इन्हें सिंपल के अलावा रफ-एंड-टफ लुक में भी बदला जा सकता है। इन दोनों को ही 2000 रुपये से कम कीमत पर पेश किया गया है और इनमें ढेर सारे हेल्थ और फिटनेस फीचर्स दिए गए हैं। यह भी पढ़ें- इस कंपनी ने मौज कर दी! Rs.6000 में 2...