नई दिल्ली, मई 19 -- डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार एक बड़े बदलाव की तैयारी में है, जिससे UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) का इस्तेमाल और भी फायदेमंद हो सकता है। अगर आप भी डिजिटल पेमेंट्स के लिए UPI का इस्तेमाल करते हैं, तो आने वाले दिनों में आपको कैशबैक का फायदा मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार ऐसा प्लान बना रही है जिसके चलते 100 रुपये की खरीदारी पर UPI से पेमेंट करने पर ग्राहक को 98 रुपये देने होंगे, यानी 2 प्रतिशत कैशबैक दिया जाएगा।क्रेडिट कार्ड से सस्ता पड़ेगा UPI पेमेंट फिलहाल जब यूजर्स क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो सेलर्स को 2-3 प्रतिशत तक MDR (मर्चेंट डिस्काउंट रेट) चार्ज देना पड़ता है। यह चार्ज ज्यादातर सेलर्स ही उठाते हैं, लेकिन कई बार यह कस्टमर से भी वसूला जा सकता है। यानी 100 रुपये की कोई चीज खरीदने...