नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- नया टीवी लेने की सोच रहे हैं और कम बजट को लेकर बेस्ट टीवी सेलेक्ट नहीं कर पा रहे हैं, तो अब टेंशन छोड़ दीजिए। हम आपको यहां तीन बेहद किफायती एलईडी टीवी के बारे में बता रहे हैं। इन तीनों टीवी की कीमत मात्र 8499 रुपये है। आप इन टीवी को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। ये टीवी शानदार फ्रेमलेस डिजाइन के साथ आते हैं। इनमें आपको बेहतरीन डिस्प्ले और तगड़ा साउंड भी मिलेगा। हमारी इस लिस्ट में कोडैक का भी टीवी शामिल है। आइए जानते हैं इन टीवी के बारे में।Foxsky 80 cm (32 inch) QLED HD Ready Smart Google TV with Voice Search with Remote (32FS-GOOGLE LED TV) इस गूगल टीवी की कीमत फ्लिपकार्ट पर 8499 रुपये है। टीवी के फीचर्स की बात करें, तो इस टीवी में आपको 1366 x 768 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ एचडी रेडी डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले HDR10...