नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Oppo भारतीय मार्केट में एक बेहद यूनीक और खास लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन पेश करने जा रही है। दरअसल, कंपनी इस साल रोशनी के त्योहार दीपावली के मौके पर Reno 14 5G Diwali Edition लॉन्च करेगी और इस फोन को टीज किया गया है। टीजर में यह डिवाइस बेहद खास डिजाइन और यूनीक बैक पैनल के साथ दिख रहा है। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर ओप्पो की ओर से एक टीजर शेयर किया गया है, जिसमें नए डिवाइस की झलक मिली है। कंपनी ने Reno 14 को इस साल मई में लॉन्च किया था और इसके बाद जुलाई महीने में Reno 14 Sun & Moonlight Edition मार्केट का हिस्सा बना था। अब कंपनी एक और लिमिटेड एडिशन मॉडल लेकर आ रहा है। यह भी पढ़ें- Flipkart Big Billion Days Sale से पहले कर लो ये काम, तभी मिलेगा बंपर डिस्काउंटसुनहरे मोर और रंगो...