नई दिल्ली, जुलाई 11 -- ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर Prime Day Sale शुरू हो रही है और इसके साथ ही सस्ते में स्मार्टफोन्स खरीदने का बढ़िया मौका भी ग्राहकों को मिल रहा है। अगर आपको एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन खरीदना है तो मात्र 5000 रुपये के करीब कीमत पर आपको फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले जैसे फीचर्स वाला Tecno Pop 9 मिल रहा है। Tecno Pop 9 की कीमत बेशक लिमिटेड टाइम डील के चलते कम हो गई हो लेकिन फीचर्स के मामले में यह धाकड़ डिवाइस है। कंपनी का दावा है कि इससे तीन साल तक यूजर्स को लैग-फ्री परफॉर्मेंस मिलेगी। साथ ही IR सेंसर होने के चलते इसे AC, TV और बाकी अप्लायंसेज के लिए रिमोट की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर सेटअप दिया गया है। यह भी पढ़ें- Realme का धमाका! सबसे सस्ते मिल रहे हैं ये 3 स्...