नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- कई लोगों को लगता है कि नया Smart TV खरीदने के लिए ग्राहकों को बड़ी रकम खर्च करनी होगी और कम बजट में ब्रैंडेड टीवी नहीं मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं है। Flipkart पर चल रही फेस्टिव डील के दौरान ग्राहकों को Thomson Alpha सीरीज का 24 इंच स्क्रीन साइज वाला Smart TV सबसे सस्ता मिल रहा है। इसे पांच हजार रुपये के करीब कीमत पर ऑर्डर किया जा सकता है। ट्रेडिशनल टीवी के मुकाबले Smart TV अब इसलिए पसंद किए जाते हैं क्योंकि इनमें OTT ऐप्स का सपोर्ट मिल जाता है। अब ज्यादातर यूजर्स OTT पर कंटेंट देखना पसंद करते हैं, ऐसे में बेहतर होगा कि ट्रेडिशनल मॉडल्स के मुकाबले ब्रैंडेड स्मार्ट टीवी का चुनाव किया जाए। Thomson एक भरोसेमंद ब्रैंड है और इसका मॉडल छूट के चलते करीब आधी कीमत पर मिल रहा है। यह भी पढ़ें- अक्टूबर में खरीदना है नया फोन? Rs.10 ह...