नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- जीएसटी में रिफॉर्म्स के बाद लगभग सभी कार निर्माता कंपनियों ने अपने गाड़ियों की कीमतों को घटा दिया है। इसी क्रम में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) भी करीब 80,000 रुपये तक सस्ती हो गई है। बता दें कि नई कीमतें आज यानी 22 सितंबर, 2025 से लागू हो गई हैं। कीमतों में इस कमी के बाद मारुति सुजुकी वैगनआर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 4.98 लाख रुपये हो गई। बता दें कि मारुति सुजुकी वैगनआर बीते महीने यानी अगस्त, 2025 में देश की टॉप-सेलिंग हैचबैक और चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही थी। आइए जानते हैं वैरिएंट वाइज मारुति सुजुकी वैगनआर की नई कीमतें और इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से।धांसू हैं कार के फीचर्स कार में फीचर्स के तौर पर 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम,...