फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 28 -- फर्रुखाबाद। जिले के उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में इन दिनों शिक्षिकाओं की भारी कमी परेशानी का कारण बनी हुई है। हालात यह हैं कि कहीं स्कूलों में पढ़ाने वाली ही नहीं हैं, लेकिन विभाग ने छात्राओं के दाखिले शुरू करवा दिए हैं। विभाग ने वार्डन को 100 छात्राओं के दाखिले का लक्ष्य दे दिया है, जबकि शिक्षिकाओं की तैनाती अब तक अधूरी है। कमालगंज ब्लॉक के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में भी यही स्थिति बनी हुई है। प्रभारी वार्डन रश्मि ने बताया कि उन्होंने अब तक कक्षा 9 में 28 छात्राओं का दाखिला करा लिया है, लेकिन कक्षा 10, 11 और 12 में अभी तक एक भी दाखिला नहीं हो पाया है। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली छात्राओं के अभिभावक यह कहकर दाखिला कराने से हिचक रहे हैं कि जब स्कूल में पढ़ाने वाली ही नहीं ...