मुजफ्फरपुर, जुलाई 3 -- बिहार के मुजफ्फरपुर पुलिस का बेहद शर्मनाक चेहरा सीसीटीवी कैमरे से उजागर हुआ है। जिले की मनियारी थाना पुलिस पर एक युवक को शराब का फर्जी केस बनाकर जेल भेजने का मामला उजागर हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाज डीआईजी चंदन कुमार कुशवाहा के आदेश पर ग्रामीण एसपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मनियारी के रतनौली गांव निवासी टीवी-फ्रिज मैकेनिक संजीव कुमार को जेल भेजने में सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे मनियारी थाने की पुलिस का खेल सामने आया है। पूर्व से धराए संजीव की बाइक पर शराब का झोला रखते हुए मनियारी थाने की पुलिस फुटेज में दिख रही है। कोर्ट ने आरोपी को बेल दे दिया है। संजीव ने पटना में डीजीपी के जनता दरबार में शिकायत की। उसने आवेदन के साथ सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा है। ग्रामीण एसपी ने डीएसपी पश्चिमी-2 एनि...