लक्सर, अगस्त 5 -- लक्सर के नगला खुर्द,जसोद्दरपुर और मौहम्मदपुर कुन्हारी के तीन मदरसों में लाखों रुपये का गबन पकड़ा गया है। लक्सर कोतवाली में तीनों मदरसों के प्रबंधकों और प्रधानाध्यापकों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। शासन को लक्सर के कुछ मदरसों में मिड डे मील योजना के पैसों में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। इसमें सरकार की ओर से जिलाधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। जिलाधिकारी ने बहादराबाद के खंड शिक्षा अधिकारी बृजपाल सिंह राठौड़ को मामले की जांच सौंपी थी। जांच के दौरान नगला खुर्द गांव में स्थित मदरसा दारुल उलूम असगरिया,जसोद्दरपुर में स्थित मदरसा केजीएन और मौहम्मदपुर कुन्हारी के मदरसा रशीदिया में मिड डे मील योजना के तहत सरकार से मिले लाखों रुपये का कोई हिसाब नहीं मिला। खंड शिक्षा अधिकारी बृजपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि मदरसों में बच्चों के...