बुलंदशहर, अक्टूबर 27 -- बुलंदशहर में पुलिस का अजीबोगरीब करनामा सामने आया है। जहांगीराबाद के अमरगढ़ चौकी पुलिस ने हेलमेट न पहनने पर कार चालक का 1000 रुपए का चालान कर दिया। चालान की जानकारी लगने पर कार चालक दंग रह गया। पीड़ित ने पुलिस पर द्वेषपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया है और मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की है। नरसेना थाना क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर निवासी मनीष राणा का आरोप है कि जहांगीराबाद की अमरगढ़ चौकी पुलिस ने उन पर कार चलाने के दौरान हेलमेट न पहनने के कारण 1000 रुपए का जुर्माना लगाया है। उस दिन मनीष अपनी पत्नी को दवाई दिलाने जहांगीराबाद जा रहे थे। आरोप है कि रास्ते में पुलिस द्वारा कहीं उनकी कार का फोटो खींच लिया गया और इसका गलत तरीके से चालान किया गया। चालान का नोटिस मिलने पर पीड़ित ने मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की...