भोपाल, जुलाई 17 -- मध्य प्रदेश के इंदौर ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। ये इतिहास, एक दो या तीन बार नहीं, बल्कि आठवीं बार रचा है; देश का सबसे स्वच्छ शहर होने का खिताब जीतकर। मगर ठहर जाइए, थोड़ा और मुस्कुराइए, क्योंकि आपके राज्य से और भी कई शहर हैं जिन्होंने साफ-सफाई के मामले में कमाल कर दिया है। जानिए और किन शहरों का नाम साफ-सफाई के मामले में पहचाना और सम्मानित किया जा रहा है।जानिए इंदौर के अलाव अन्य शहरों के नाम सबसे पहले इंदौर की बात करते हैं। इंदौर को 'सुपर स्वच्छ लीग सिटीज़' श्रेणी में देश के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में सम्मानित किया गया है। इंदौर को ये खिताब 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाली कैटेगरी में मिला है। इसके अलावा उज्जैन, बुधनी, भोपाल, देवास, शाहगंज, जबलपुर और ग्वालियर जैसे शहर भी हैं, जिन्होंने साफ-सफाई के मामले में झंडे गाड़ दि...