बोकारो, नवम्बर 25 -- चास/बोकारो प्रतिनिधि। चास गुरुद्वारा और सेक्टर 2 गुरूद्वारा में 2 स्थित गुरु तेग बहादुर का शहीदी पर्व मनाया गया। इस अवसर पर दोनो स्थानों पर काफी संख्या में संगत जुटे। इस मौके पर गुरुद्वारा परिसर में स्थानीय रागी जत्था व चंडिगढ़ से पहुंचे भाई गुरविंदर सिंह की टीम ने शबद कीर्तन किए। जिसे सुनकर सभी संगत निहाल हुए। शहीदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत शाम करीब 7.30 बजे से हुई, जो 11.30 बजे तक जारी रहा। इस दौरान जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के जयकारों, शबद-कीर्तन और गुरूवाणी से पूरा क्षेत्र गुंजयमान रहा। भारी संख्या में महिला, पुरूष संगत इसमें शामिल रहे। गुरुद्वारा परिसर में विधिवत अरदास की गई। भजन-कीर्तन सहित गुरू तेग बहादुर जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके कार्यो का बखान किया गया। विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तु...