रुद्रपुर, दिसम्बर 22 -- नानकमत्ता। गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में 20 दिसंबर से प्रारंभ शहीदी सप्ताह को समर्पित नाम सिमरन में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने शिरकत कर सतनाम वाहेगुरु का जाप कर गुरु दशमेश पिता एवं गुरु पुत्रों का स्मरण किया। श्री हरमंदिर साहिब के दरबार में प्रतिदिन रात्रि 7:30 बजे से 9:30 बजे तक चलने वाले नाम सुमिरन में नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। गुरुद्वारा प्रबंधक रणजीत सिंह बताया कि शहीदी सप्ताह के अंतिम दिन 27 दिसंबर को धार्मिक दीवान सजेगा। 28 दिसंबर को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज का प्रकाश पर्व हर्षोल्लास से साथ मनाया जाएगा। प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की रहनुमाई व पंच प्यारों की अगुवाई में विशाल एवं भव्य नगर कीर्त...