अररिया, नवम्बर 6 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। साहिब श्री गुरुनानक देव जी महाराज के 556 वीं जयंती व प्रकाशोत्सव पर सिखों के स्थानीय अस्पताल रोड़ स्थित प्रमुख संस्था गुरुद्वारा सिंह सभा में बुधवार को भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर सुबह से देर शाम तक कई धार्मिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। जिसमें सिख समुदाय के भक्तो के साथ अन्य समुदाय के लोगों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर वाहे गुरु,वाहे गुरु, सतनाम वाहे गुरु के जाप से माहौल पूरा भक्तिमय हो गया। जयंती व प्रकाशोत्सव समारोह के मौके पर शबद-कीर्त्तन, गुरुवाणी,अखंड पाठ व लंगर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान गुरुद्वारा परिसर में नया निशान साहब फहराया गया। इस मौके पर गुरुद्वारा श्रीसिंह सभा के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी प्रदीप सिंह वेदी, संस्था के प्रधान प्रीतपाल सिंह ने कहा कि पहले पंगत तब...