गोरखपुर, नवम्बर 25 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। सिख धर्म के 9वें गुरु गुरु तेग बहादुर और उनके तीन शिष्यों भाई मती दास, भाई सती दास और भाई दयाला जी के 350वें शहीदी पर्व की स्मृति में सोमवार को गुरुद्वारा जटाशंकर से निकली शहीदों को नमन यात्रा श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण रही। यात्रा के दौरान श्रद्धालु वाहेगुरु नाम का जाप करते हुए आगे बढ़ते रहे, वहीं मार्ग के दोनों ओर लोगों ने गुरु के बलिदान की अमर गाथा सुनकर श्रद्धा से नमन किया। नमन यात्रा सुबह 10:30 बजे गुरुद्वारा जटाशंकर से प्रारंभ होकर सुमेर सागर, विजय चौक, सिनेमा रोड, गणेश चौराहा और टाउनहॉल होते हुए शास्त्री चौक पर संपन्न हुई। यात्रा में चार साहबजादों के वेश में बच्चे निशान साहिब थामे सबसे आगे चल रहे थे, जबकि भक्तजनों द्वारा पूरे मार्ग में गुरुबाणी का कीर्तन गाया जाता रहा। मार्ग में विभिन...