चतरा, जनवरी 3 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के गुरु सिंह सभा केदली गुरुद्वारा में मनाए जा रहे श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 359वां पावन प्रकाशोत्सव पर शनिवार को गाजे बाजे के साथ नगर कीर्तन सह शोभायात्रा निकाला गया। शोभा यात्रा डुमरी गुरुद्वारा से शुरू होकर केदली गुरुद्वारा पहुंचा। शोभा यात्रा के दैरान जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल, वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह के जयघोष से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा। शोभायात्रा में कथावाचन और श्री गुरु गोविंद सिंह जी रचित रचनाओं का जाप से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा। जालंधर, जम्मू कश्मीर से आए गतका दल के द्वारा एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज खेल दिखाया गया। वही संगत के द्वारा शोभायात्रा में किए जा रहे नगर कीर्तन से सभी भक्ति के रस में डूबे रहें। गुरु ग्रंथ साहिब को फूल मालाओ से काफी आकर्षक ढंग स...