लखीमपुरखीरी, नवम्बर 5 -- लखीमपुर, संवाददाता। श्री गुरुनानक देव जी महाराज के 556 वें प्रकाश उत्सव पर शहर में श्रद्धा और उत्साह से नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन श्री निर्मल आश्रम, सेठ घाट रोड से शुरू हुआ। नगर कीर्तन की परंपरा संत बाबा नानक सिंह निर्मले बाबा जी ने करीब 108 वर्ष पूर्व प्रारंभ की थी, जो आज भी निर्मल आश्रम की मर्यादा के रूप में निरंतर जारी है। इस वर्ष का आयोजन निर्मल आश्रम संत नानक सिंह समिति रजि. के तत्वावधान में महंत लक्ष्मण सिंह शास्त्री की देखरेख में संपन्न हुआ। नगर कीर्तन में ट्रैक्टर-ट्रॉली और चार पहिया वाहनों का जुलूस शामिल था। गुरु नानक इंटर कॉलेज, गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज, गुरु नानक डिग्री कॉलेज, निर्मल पब्लिक स्कूल और नवभारत पब्लिक स्कूल के बच्चे व स्टाफ पारंपरिक परिधानों में शामिल होकर शोभा बढ़ा रहे थे। श्री गु...