बिहारशरीफ, अगस्त 11 -- वाहवाही की जगह मिली उपेक्षा, रिकॉर्ड बनाने वालों ने मंत्री से की शिकायत, होगी जांच नवादा में 8 मिनट में 3000 पौधे लगाने वाली संस्था ने मंत्री से की अधिकारियों की शिकायत फोटो: मंत्री सुनील: बिहारशरीफ में वन मंत्री डॉ. सुनील कुमार को अपनी शिकायत का पत्र सौंपते तृप्ति फाउंडेशन के सदस्य। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। एक तरफ जहां नवादा के युवाओं ने भारी बारिश में सिर्फ 8 मिनट के अंदर 3000 पौधे लगाकर एक नया कीर्तिमान रच दिया। वहीं दूसरी ओर इस ऐतिहासिक काम को विभागीय अधिकारियों से सराहना की जगह कथित तौर पर उपेक्षा मिली। इसी विभागीय बेरुखी से आहत होकर तृप्ति फाउंडेशन के सदस्य सोमवार को बिहारशरीफ में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार से मिले और अपनी पूरी बात रखी। मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसक...