आरा, मई 15 -- आरा। टाउन थाना क्षेत्र के इंदु तपेश्वर महिला कॉलेज के बगल में स्थित गली से गुरुवार को 65 वर्षीय एक बुजुर्ग का शव बरामद किया गया है। बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत होने की आशंका जताई गई है। हालांकि बुजुर्ग की पहचान नहीं हो सकी है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस बुजुर्ग की पहचान करने और मामले की छानबीन में जुट गई है। बाइक की ठोकर से सड़क पार कर रहे बुजुर्ग जख्मी, पटना रेफर आरा। जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के खरईचा गांव के समीप गुरुवार की सुबह बाइक सवार ने एक बुजुर्ग को ठोकर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। जख्मी किसान सहार थाना क्षेत्र के बडिहां गांव निवासी 65 वर्षीय सुभाष यादव हैं। परिजनों ने बताय...