कानपुर, अक्टूबर 13 -- कानपुर दक्षिण। नौबस्ता में मामूली बात पर दबंगों ने पड़ोसी भाजपा कार्यकर्ता व उसके परिजनों को पीटकर लहूलुहान कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराने के बाद पिता-पुत्रों समेत पांच पर रिपोर्ट दर्ज की है। धरीपुरवा निवासी सुरेंद्र कुमार उर्फ बउवा बाल्मीकि ने बताया कि वह बीजेपी कार्यकर्ता हैं। रविवार को भतीजी काजल की गोदभराई का कार्यक्रम था। जिसमें शामिल होने आए रिश्तेदारों के वाहन घर के बाहर खड़े थे। रात करीब सवा ग्यारह बजे इलाके के दबंग सत्यम परिहार, गांधी परिहार, क्षत्रपाल, राघवेंद्र सिंह कल्लू, देवेंद्र आदि अचानक बाइकें हटाने लगे। समझाने का प्रयास किया तो गाली गलौज करने लगे। विरोध पर लोहे की कुर्सी सिर पर मार दी। भतीजी काजल बचाने आई तो उसे भी पीटा। बहनोई पर भी हमला किया। सुरेंद्र सिर पर हमला होने से अचे...